ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021

  • 04 Oct 2021

28 से 30 सितंबर, 2021 तक फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC), पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा आभासी माध्यम में 'ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021' (Global Fintech Festival 2021) आयोजित किया गया।

विषय (Theme): 'फिनटेक: एक वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था का सशक्तीकरण' (FinTech: Empowering a Global Digital Economy)

उद्देश्य: विश्व स्तर पर फिनटेक (वित्त प्रौद्योगिकी) परिदृश्य के भीतर नवीनतम व्यवसाय, नीति, निवेश और प्रौद्योगिकी विकास की गहन समझ प्रदान करना।

भारत की पहली फास्टैग-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा (India’s first FASTag-based metro parking facility)

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने सितंबर 2021 में भारत की पहली फास्टैग-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा शुरू की है।

  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ साझेदारी में देश की पहली FASTag-आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा को सक्षम किया है।
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ सतीश गुप्ता हैं। इसे 2017 में लॉन्च किया गया था।