प्रो. एस.के. जोशी प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार

  • 04 Oct 2021

भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) ने 16 सितंबर, 2021 को सरकार और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के बीच प्रो. एस.के. जोशी प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार का शुभारंभ किया।

  • यह पुरस्कार देश में प्रयोगशाला गुणवत्ता और प्रदर्शन में सुधार को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया देश का अपनी तरह का पहला प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार है।
  • स्वास्थ्य, सुरक्षा और पर्यावरण सहित प्रचलित राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता प्रणाली कानूनों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता परीक्षण के अनुरुप सेवाएं प्रदान करने वाली प्रयोगशाला की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने के लिए इस पुरस्कार की शुरुआत की गई है।
  • पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित स्वर्गीय प्रो. एस.के. जोशी ने भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) के अध्यक्ष, सीएसआईआर के महानिदेशक, एनपीएल के निदेशक और एनएबीएल के अध्यक्ष के रूप में कार्य करके भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया।