विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज

  • 16 Oct 2021

2 अक्टूबर, 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर लद्दाख की लेह घाटी के सामने एक ऊंचे पहाड़ पर विश्व का सबसे बड़ा खादी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

(Image Source: PIB)

  • 'फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' (Fire and Fury Corps) द्वारा लेह गैरीसन में आयोजित एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट गवर्नर आर के माथुर द्वारा एक यह विशाल राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
  • यह भारत में निर्मित अब तक का सबसे बड़ा हाथ से बुना और हाथ से काता गया सूती खादी ध्वज है और इसका माप 225 फीट x 150 फीट तथा वजन 1000 किलोग्राम है।
  • यह खादी ग्रामोद्योग आयोग से संबद्ध मुंबई स्थित ‘खादी डायर्स और प्रिंटर’ द्वारा निर्मित किया गया है।