पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021

  • 10 Nov 2021

बेंगलुरू स्थित गैर-लाभकारी थिंक टैंक 'पब्लिक अफेयर्स सेंटर' ने 29 अक्टूबर, 2021 को 'पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स 2021' (Public Affairs Index 2021) जारी किया।

(Image Source: https://pacindia.org/)

महत्वपूर्ण तथ्य: इक्विटी (equity), विकास (growth) और स्थिरता (sustainability) के स्तंभों पर राज्यों द्वारा शासन (गवर्नेंस) के प्रदर्शन में प्राप्त अंकों के आधार पर सूचकांक तैयार किया गया है।

  • सूचकांक में पांच केंद्र प्रायोजित योजनाओं का विश्लेषण भी शामिल है, जो स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के प्रमुख विकास मानकों में सहायता करते हैं। ये हैं- महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एकीकृत बाल विकास सेवाएं, समग्र शिक्षा अभियान और मध्याह्न भोजन योजना।
  • 18 बड़े राज्यों में शासन के प्रदर्शन के लिहाज से केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना ने शीर्ष तीन स्थानों पर कब्जा किया है।
  • छोटे राज्यों में सिक्किम, गोवा और मिजोरम शीर्ष पर हैं, जबकि पुडुचेरी, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेशों में अव्वल हैं।
  • समग्र रैंकिंग में केरल शीर्ष पर बना हुआ है और तमिलनाडु ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।