पी एंड जी रूरल ग्रोथ फंड

  • 10 Nov 2021

  • एफएमसीजी प्रमुख प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G), इंडिया ने 19 अक्टूबर, 2021 को भारत के ग्रामीण बाजार में समावेशी विकास में तेजी लाने के लिए 500 करोड़ रुपये के 'पी एंड जी रूरल ग्रोथ फंड' (P&G Rural Growth Fund) की घोषणा की है।
  • यह फंड बाहरी भागीदारों को ग्रामीण उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए अनुकूलित व्यावसायिक समाधानों पर P&G के साथ सहयोग करने का अवसर प्रदान करेगा।
  • इसमें बेहतर संचार, मीडिया आउटरीच और मार्केट समाधान जैसे प्रौद्योगिकी-सक्षम बिक्री, बढ़ते वितरण और लास्ट-माइल डिलीवरी पर समाधान शामिल होंगे।
  • चार साल पहले, कंपनी ने भारत भर में बाहरी भागीदारों और आपूर्तिकर्ताओं के लिए एक सक्रिय सहयोग मंच तैयार करने के लिए अपना 'वीग्रो' कार्यक्रम (vGROW programme) शुरू किया।