प्रसिद्ध मप्पिलापट्टू गायक पीर मोहम्मद का निधन

  • 25 Nov 2021

प्रसिद्ध मप्पीला गीत (मप्पिलापट्टू) के गायक पीर मोहम्मद का 16 नवंबर, 2021 को कन्नूर में निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे।

(Image Source: https://english.mathrubhumi.com/)

  • पीर मोहम्मद ने मप्पीला गीतों को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें मप्पिलापट्टू परंपरा के अग्रदूतों में से एक माना जाता है।
  • वे 1976 में दूरदर्शन पर मप्पिलापट्टू प्रस्तुत करने वाले पहले कलाकार थे।
  • पीर मोहम्मद ने केरल लोकगीत अकादमी पुरस्कार, केरल मप्पीला संगीत अकादमी पुरस्कार और मोयनकुट्टी वैद्यर स्मारक पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते थे।
  • केरल में 'इशालुकल' (Ishalukal) की धुन पर मप्पीला गीत राज्य के मुस्लिम समुदाय के बीच लोकप्रिय हैं। इसमें उर्दू, अरबी, फारसी, हिंदी, संस्कृत, तमिल और कन्नड़ तथा अन्य भाषाओं के बहुत सारे शब्दों और उक्तियों का उपयोग किया गया है।