स्वदेशी हेलीकॉप्टर

  • 08 Dec 2021

29 नवंबर, 2021 को राज्य सभा में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टरों (Light Utility Helicopters: LUH) को प्रारंभिक परिचालन मंजूरी प्रदान की गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य: ज्ञात हो कि सरकार ने चीता और चेतक हेलीकॉप्टरों को बदलने की योजना बनाई है।

  • सरकार ने इन हेलीकॉप्टरों को नेवल यूटिलिटी हेलीकॉप्टर, स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) और रूसी निर्मित Ka-226T के साथ बदलने की योजना बनाई है।
  • स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा 'बाय (इंडियन)' प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।
  • स्वदेशी लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर के चार लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन (LSP) वर्ष 2022-23 तक और आठ LSP - LUH वर्ष 2023-24 तक निर्मित किए जाएंगे। इन संख्या को सेना और वायु सेना के बीच समान रूप से विभाजित किया जाएगा।