लिनैक-एनसीडीसी मत्स्य व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र

  • 08 Dec 2021

16 नवंबर‚ 2021 को केंद्रीय मत्स्य पालन‚ पशुपालन और डेयरी मंत्री परुषोत्तम रूपाला ने गुरुग्राम‚ हरियाणा में भारत के पहले मत्स्य पालन व्यवसाय इन्क्यूबेटर का उद्घाटन किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस इन्क्यूबेटर को ‘लिनैक-एनसीडीसी मत्स्य व्यवसाय ऊष्मायन केंद्र’ (LINAC- NCDC Fisheries Business Incubation Centre: LIFIC) के रूप में जाना जाएगा।

  • केंद्र की स्थापना प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के तहत की गई है।
  • इस केंद्र की निर्माण लागत राशि 3.23 करोड़ रुपये है। यह केंद्र वास्तविक बाजार परिस्थितियों में मत्स्य पालन स्टार्ट-अप को बढ़ावा देगा।
  • राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC), इस केंद्र के लिए एक कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।
  • इसके तहत चार राज्यों- बिहार, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के 10 इन्क्यूबेटरों के पहले बैच की पहचान की जा चुकी है।

राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम: NCDC की स्थापना 1963 में संसद के एक अधिनियम द्वारा कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निगम के रूप में की गई थी।

  • NCDC ने 1985 में विश्व बैंक परियोजना के माध्यम से अपना प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया था। फरवरी 2018 में इसका नाम बदलकर लक्ष्मणराव इनामदार राष्ट्रीय सहकारिता अनुसंधान और विकास अकादमी (LINAC) कर दिया गया।