21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन

  • 08 Dec 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच 21वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में आयोजित किया गया।

(Image Source: https://edition.cnn.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: दोनों नेताओं ने अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग की आवश्यकता को रेखांकित किया और इस संदर्भ में, दीर्घकालिक पूर्वानुमान योग्य और निरंतर आर्थिक सहयोग के लिए विकास के नए कारकों पर जोर दिया।

  • इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर (INSTC) और प्रस्तावित चेन्नई-व्लादिवोस्तोक ईस्टर्न मैरीटाइम कॉरिडोर (Chennai - Vladivostok Eastern Maritime Corridor) के माध्यम से कनेक्टिविटी की भूमिका पर चर्चा हुई।
  • दोनों नेताओं ने भारत के राज्यों के साथ रूस के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से रूसी सुदूर-पूर्व के साथ पहले से अधिक अंतर-क्षेत्रीय सहयोग की उम्मीद जताई।
  • दोनों देशों ने अफगानिस्तान पर समान दृष्टिकोण और चिंताओं को साझा किया और अफगानिस्तान पर परामर्श और सहयोग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर पर तैयार किए गए द्विपक्षीय रोडमैप की सराहना की।
  • भारत और रूस ने व्यापार, ऊर्जा, संस्कृति, बौद्धिक संपदा लेखा और शिक्षा सहित कई क्षेत्रों में रिकॉर्ड 28 समझौतों और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।
  • इन समझौतों में 2021 से 2031 तक अगले 10 वर्षों के लिए सैन्य-तकनीकी सहयोग का कार्यक्रम भी शामिल है।