केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान

  • 15 Jan 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी, 2022 को चेन्नई में स्थित केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (Central Institute of Classical Tamil: CICT) के नए परिसर का उद्घाटन किया।

  • CICT के नए परिसर की स्थापना भारतीय विरासत की सुरक्षा तथा संरक्षण एवं शास्त्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने को लेकर प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप की गई।
  • नया परिसर पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है, जिसे 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन 'केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान' तमिल भाषा की प्राचीनता और विशिष्टता को स्थापित करने के लिए शोध गतिविधियां करके शास्त्रीय तमिल को बढ़ावा देने में योगदान दे रहा है।
  • यह संस्थान 19 मई, 2008 से चेन्नई में स्थित है। इससे पहले मार्च, 2006 से 18 मई, 2008 तक, संस्थान केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर के परिसर में कार्य कर रहा था और इसे शास्त्रीय तमिल उत्कृष्टता केंद्र कहा जाता था।
  • इस संस्थान का उद्देश्य विभिन्न भारतीय भाषाओं के साथ-साथ 100 विदेशी भाषाओं में शास्त्रीय तमिल भाषा में लिखित एक प्राचीन मुक्तक काव्य रचना 'तिरुक्कुरल' (Thirukkural) का अनुवाद और प्रकाशन करना भी है।