स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22

  • 18 Jan 2022

शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने 12 जनवरी, 2022 को 'स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021- 22' का शुभारंभ किया।

(Image Source: https:// twitter.com/EduMinOfIndia)

  • स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार उन विद्यालयों को मान्यता, प्रेरणा और पुरस्कार प्रदान करता है, जिन्होंने जल, स्वच्छता और स्वास्थ्यकारिता (hygiene) के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया हो।
  • 'स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग' ने स्वच्छता के बारे में आत्म-प्रेरणा और जागरूकता पैदा करने के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को पहली बार 2016-17 में शुरू किया था।
  • स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 में ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में सभी श्रेणियों के विद्यालय यानी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी विद्यालय हिस्सा ले सकते हैं।
  • मानदंड: विद्यालयों का मूल्यांकन 6 उप-श्रेणियों में एक ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इन उप-श्रेणियों में जल, स्वच्छता, साबुन से हाथ धोना, संचालन और रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माण तथा एक नई शामिल गई श्रेणी कोविड-19 की तैयारी व प्रतिक्रिया शामिल है।
  • पुरस्कार: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त फाइव स्टार रेटिंग प्रणाली के आधार पर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष समग्र श्रेणी के तहत पुरस्कारों के लिए 40 स्कूलों का चयन किया जाएगा। समग्र शिक्षा योजना के तहत विद्यालयों के लिए पुरस्कार की राशि को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 60,000 रुपये प्रति विद्यालय कर दिया गया है।
  • पहली बार 6 उप-श्रेणी वार पुरस्कार शुरू किए गए हैं, जिसमें पुरस्कार राशि 20,000 रुपये प्रति विद्यालय है।