अरोमा मिशन

  • 19 Jan 2022

16 जनवरी, 2022 को पहले राष्ट्रीय स्टार्ट-अप दिवस के अवसर पर, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि 'बैंगनी क्रांति' (जम्मू और कश्मीर) का 'स्टार्ट-अप इंडिया' (Start-ups India) में योगदान है। स्टार्ट-अप इंडिया पहल को 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था।

(Image Source: https://twitter.com/csir_ind)

महत्वपूर्ण तथ्य: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के माध्यम से केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए अरोमा मिशन ने भारत में प्रसिद्ध 'बैंगनी क्रांति' (Purple Revolution) को जन्म दिया है।

  • सीएसआईआर ने अपनी जम्मू स्थित प्रयोगशाला ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन’ (Indian Institute of Integrative Medicines: IIIM) के माध्यम से डोडा, किश्तवाड़, राजौरी और बाद में रामबन, पुलवामा सहित अन्य जिलों में खेती के लिए उच्च मूल्य वाले आवश्यक तेल वाले लैवेंडर फसल की शुरुआत की थी।
  • IIIM के अलावा, सीएसआईआर- हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-IHBT), सीएसआईआर-केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (CSIR-CIMAP), सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (CSIR-NBRI) और सीएसआईआर-पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-NEIST) भी अब अरोमा मिशन में हिस्सा ले रहे हैं।