फिलीपींस ने दी ब्रह्मोस मिसाइल के समझौते को मंजूरी

  • 19 Jan 2022

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल प्रणाली के लिए पहले निर्यात आदेश में, फिलीपींस ने 14 जनवरी, 2022 को भारत से मिसाइल के तट-आधारित जहाज-रोधी संस्करण की खरीद के लिए 374.96 मिलियन डॉलर के अनुबंध को मंजूरी दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा सचिव, डेल्फिन लोरेंजाना ने खरीद के लिए 'नोटिस अधिनिर्णय' (Notice of award) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके लिए अनुबंध पर बहुत जल्द हस्ताक्षर होने की संभावना है।

  • भारत सरकार के साथ समझौते में, इसमें तीन बैटरियों की डिलीवरी, ऑपरेटरों और अनुरक्षकों (maintainers) के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ आवश्यक 'एकीकृत लॉजिस्टिक समर्थन' पैकेज शामिल हैं।
  • ब्रह्मोस की परिकल्पना 2017 की शुरुआत में की गई थी, और फिलीपींस के राष्ट्रपति कार्यालय ने 2020 में 'हॉरिजन 2 प्रायरिटी प्रोजेक्ट्स' (Horizon 2 Priority Projects) में इसके समावेश को मंजूरी दी थी।
  • 'फिलीपीन मरीन की तटीय रक्षा रेजिमेंट' फिलीपींस के सशस्त्र बलों की इस 'आधुनिक सामरिक रक्षा क्षमता' का प्राथमिक नियोक्ता होगा।
  • फिलीपींस कई देशों से ब्रह्मोस मिसाइलों की खरीद करने का इच्छुक है, इंडोनेशिया और थाईलैंड के साथ बातचीत उन्नत चरणों में है।