74वां सेना दिवस (15 जनवरी)

  • 19 Jan 2022

2022 का विषय: 'भविष्य के साथ प्रगति में' (In Stride with the Future)

  • महत्वपूर्ण तथ्य: हर साल, 15 जनवरी को सेना दिवस फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा के भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार ग्रहण करने की याद में मनाया जाता है। उन्हें भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर 15 जनवरी, 1949 को कमांडर इन चीफ बनाया गया था।
  • फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ नियुक्त हुए थे।