18वां कचाई लेमन फेस्टिवल

  • 20 Jan 2022

दो दिवसीय ‘18वां कचाई लेमन फेस्टिवल’ (18th Kachai Lemon Festival) 13-14 जनवरी, 2022 को मणिपुर में उखरूल जिले के कचाई गांव के स्थानीय मैदान में आयोजित किया गया।

(Image Source: https://newsonair.gov.in/)

  • मणिपुर के कचाई नींबू को भौगोलिक संकेतक (जीआई) पंजीकरण टैग प्रदान किया गया है, जिसे उखरूल जिले के कचाई गांव में काफी मात्रा में उगाया जाता है।
  • दुनिया के अन्य हिस्सों में उगाई जाने वाली अन्य नींबू किस्मों के विपरीत, कचाई नींबू को अनोखा माना जाता है क्योंकि यह एस्कॉर्बिक एसिड का एक समृद्ध स्रोत है और यह प्रचुर मात्रा में रस के लिए भी प्रसिद्ध है।
  • इस अनोखे प्रकार के नींबू को बढ़ावा देने और नींबू किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल कचाई लेमन फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।
  • इस वर्ष महोत्सव का आयोजन 'सुरक्षित पर्यावरण और ग्रामीण परिवर्तन के लिए जैविक कचाई नींबू' (Organic Kachai Lemon for Safe Environment and Rural Transformation) विषय (theme) के तहत किया गया।