'अबाइड विद मी' धुन बीटिंग रिट्रीट समारोह से हटाई गई

  • 29 Jan 2022

केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी के पसंदीदा पारंपरिक ईसाई स्तुति गीत 'अबाइड विद मी' (Abide with me) को वर्ष 2022 के बीटिंग रिट्रीट समारोह की धुनों की सूची से हटा दिया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह धुन 1950 से हर साल वार्षिक समारोह में बजाई जाती थी।

  • 'अबाइड विद मी' को 19वीं शताब्दी में स्कॉटलैंड के कवि हेनरी फ्रांसिस लिटे द्वारा लिखा गया था और इसकी धुन विलियम हेनरी मोंक ने तैयार की थी।
  • 'अबाइड विद मी' की जगह कवि प्रदीप की मौलिक कृति 'ऐ मेरे वतन के लोगों' ने ले ली है, जिसकी रचना भारत-चीन युद्ध के मद्देनजर की गई थी। इस गीत को पहली बार 27 जनवरी, 1963 को सी रामचंद्र द्वारा बनाई गयी धुन पर लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था।
  • राष्ट्रीय राजधानी के विजय चौक पर हर साल 29 जनवरी की शाम को बीटिंग रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाता है, जो गणतंत्र दिवस समारोह के आधिकारिक समापन को दर्शाता है।