लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022

  • 12 Feb 2022

‘वर्ल्ड जायंट्स’ ने 29 जनवरी, 2021 को मस्कट में अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड में खेल गए फाइनल में ‘एशिया लायंस’ को 25 रनों से पराजित कर ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022’ का खिताब अपने नाम कर लिया।

  • वर्ल्ड जायंट्स ने कोरी एंडरसन की 43 गेंदों में नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी की बदौलत पांच विकेट पर 256 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लायंस 8 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 231 रन ही बना सकी।
  • वर्ल्ड जायंट्स के कोरी एंडरसन को फाइनल में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। वर्ल्ड जायंट्स के मोर्ने मोर्कल (8 विकेट) को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
  • पहली बार आयोजित इस टी-20 टूर्नामेंट में क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट की तीसरी टीम 'इंडिया महाराजा' थी।
  • यह टूर्नामेंट 20 से 29 जनवरी, 2022 तक ओमान में अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड (मंत्रालय टर्फ 1) में खेला गया।
  • भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच रवि शास्त्री इस लीग के कमिश्नर थे।