श्रीलंका का एकात्मक डिजिटल पहचान फ्रेमवर्क

  • 12 Feb 2022

श्रीलंका सरकार ने 7 फरवरी, 2022 को भारत के 'आधार' की तर्ज पर 'एकात्मक डिजिटल पहचान फ्रेमवर्क' (Sri Lanka's Unitary Digital Identity framework) के कार्यान्वयन की घोषणा की है।

महत्वपूर्ण तथ्य: भारत ने श्रीलंका को इस फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन के लिए अनुदान प्रदान करने की सहमति जतायी है।

  • एकात्मक डिजिटल पहचान ढांचे के तहत, बायोमेट्रिक डेटा के आधार पर एक व्यक्तिगत पहचान सत्यापन उपकरण (personal identity verification device) तथा साइबर स्पेस में व्यक्तिगत पहचान को प्रदर्शित करने वाले एक डिजिटल उपकरण (digital tool) को प्रस्तुत किए जाने की संभावना है।
  • इन दो उपकरणों के संयोजन से डिजिटल और भौतिक वातावरण में व्यक्तिगत पहचान का सत्यापन सटीकता से किया जा सकता है।
  • यद्यपि भारत ने डिजिटल पहचान प्रणाली में परिवर्तन के श्रीलंका के प्रयास के लिए समर्थन की पुष्टि की है, लेकिन अनुदान की राशि तथा इसमें तकनीकी सहायता व प्रशिक्षण शामिल होगा या नहीं, इस संदर्भ में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
  • यह पहल दिसंबर 2019 में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद की गई है।