स्टार्ट-अप्स ने 2021 में जुटाये 24.1 अरब डॉलर

  • 18 Feb 2022

नैस्कॉम (NASSCOM) और Zinnov के एक नए अध्ययन के अनुसार, भारत में स्टार्ट-अप्स ने 2021 में रिकॉर्ड 24.1 बिलियन डॉलर जुटाए, जो महामारी से पूर्व के स्तर से दो गुना अधिक है।

  • 'इंडियन टेक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम: ईयर ऑफ द टाइटन्स' नामक अध्ययन के अनुसार, 2021 में 2,250 से अधिक स्टार्ट-अप जोड़े गए, जो 2020 में जोड़े गए स्टार्ट-अप की तुलना में 600 अधिक थे।
  • विश्व स्तर पर भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर रहा, जिनके पास ऐसे स्टार्टअप थे, जिनका मूल्य 1 बिलियन डॉलर या उससे अधिक था।
  • स्टार्ट-अप में अमेरिका प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) का प्रमुख स्रोत बना हुआ है।