आधुनिक तकनीकों पर आधारित रक्षा भूमि सर्वेक्षण

  • 22 Feb 2022

  • फरवरी 2022 में रक्षा संपदा महानिदेशालय (Directorate General Defence Estates: DGDE) ने आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए 17.78 लाख एकड़ रक्षा भूमि के सर्वेक्षण का अभ्यास पूरा कर लिया है, जो स्वतंत्रता के बाद ऐसा पहला अभ्यास है।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: रक्षा मंत्रालय के पास लगभग 17.99 लाख एकड़ भूमि है, जिसमें से 1.61 लाख एकड़ भूमि देश भर में 62 अधिसूचित छावनियों में स्थित है। छावनी के बाहर कई इलाकों में करीब 16.38 लाख एकड़ जमीन फैली हुई है।
  • 16.38 लाख एकड़ भूमि में से लगभग 18,000 एकड़ या तो राज्य द्वारा किराए पर ली गई भूमि है या अन्य सरकारी विभागों को हस्तांतरण के कारण रिकॉर्ड से हटाने के लिए प्रस्तावित है।
  • DGDE ने ‘इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन’ (Electronic Total Station) और ‘डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम’ (Differential Global Positioning System) जैसी आधुनिक सर्वेक्षण तकनीकों का इस्तेमाल किया।
  • सटीक और समयबद्ध परिणाम प्राप्त करने के लिए ड्रोन और उपग्रह छवियों आधारित सर्वेक्षण भी किए गए।
  • भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के सहयोग से डिजिटल एलिवेशन मॉडल (डीईएम) का उपयोग करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में रक्षा भूमि के बेहतर दृश्य के लिए 3-डी मॉडलिंग तकनीकों का उपयोग किया गया।
  • रक्षा संपदा संगठन रक्षा भूमि के प्रबंधन और 62 छावनियों के नगरपालिका प्रशासन के लिए जिम्मेदार है।