लक्ष्य जीरो डंपसाइट

  • 04 Mar 2022

लक्ष्य जीरो डंपसाइट स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 (SBM-U 2.0) के उद्देश्यों में से एक है।

  • 2026 तक कचरा मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर, 2021 को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 लॉन्च किया गया।
  • 'लक्ष्य जीरो' डंपसाइट का उद्देश्य लगभग 15,000 एकड़ शहरी भूमि पर मौजूद 16 करोड़ मीट्रिक टन (एमटी) पुराने कचरे के ढेरों का उपचार करना है।
  • पुराने कचरे के ढेर (Legacy dumpsites) पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा पैदा करते हैं और वे वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण में भी योगदान करते हैं।
  • 5 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 260 से अधिक शहरों ने पुराने कचरे के ढेर के उपचार के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को अपनी कार्य योजना प्रस्तुत की है।
  • इस संबंध में, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 28 शहरी स्थानीय निकायों में 42 लाख मीट्रिक टन से अधिक कचरे के उपचार के लिए आंध्र प्रदेश द्वारा प्रस्तुत 77.66 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
  • चित्तूर में आंध्र प्रदेश का सबसे पुराना डंपसाइट है, जिसे 1985 में चालू किया गया था। इसके अलावा राज्य के नेल्लोर में काफी मात्रा में कचरा मौजूद है। ये दोनों डंपसाइट मंजूर परियोजना के तहत 'लक्ष्य जीरो' (Lakshya Zero) हासिल करने के लिए तैयार हैं।