हैदराबाद में स्थापित होगा माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा डेटा सेंटर

  • 14 Mar 2022

सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने 7 मार्च, 2022 को तेलंगाना सरकार के सहयोग से हैदराबाद में भारत में अपने सबसे बड़ा डेटा सेंटर स्थापित करने की घोषणा की।

(Image Source: https://www.thehindubusinessline.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: अगले 15 वर्षों में, बहुराष्ट्रीय कंपनी हैदराबाद में नए डेटा सेंटर क्षेत्र में 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो तीन साइटों - चंदनवेली, एलिकट्टा और कोट्टूर में फैली हुई है।

  • इस डेटा सेंटर के 2025 तक चालू हो जाने की संभावना है।
  • हैदराबाद में नया डेटा सेंटर उन्नत डेटा सुरक्षा और क्लाउड समाधान प्रदान करेगा, जो उद्यमों, स्टार्टअप्स, डेवलपर्स, शिक्षा और सरकारी संस्थानों की मदद करेगा।
  • प्रस्तावित हैदराबाद डेटा सेंटर क्षेत्र मुंबई, पुणे और चेन्नई के बाद देश में माइक्रोसॉफ्ट का चौथा क्षेत्र होगा।
  • रिसर्च फर्म आईडीसी द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, भारत में माइक्रोसॉफ्ट डेटा सेंटर्स ने 2016 और 2020 के बीच अर्थव्यवस्था में 9.5 अरब डॉलर के राजस्व का योगदान दिया है।