रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुंबई में खोला जियो वर्ल्ड सेंटर

  • 14 Mar 2022

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 7 मार्च, 2022 को ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ खोलने की घोषणा की है।

(Image Source: https://twitter.com/reliancejio/)

  • इस सेंटर की परिकल्पना रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-अध्यक्ष नीता अंबानी द्वारा की गई है।
  • 18.5 एकड़ में फैला यह सेंटर एक प्रतिष्ठित व्यवसाय, वाणिज्य और संस्कृति गंतव्य बनने के लिए तैयार है।
  • मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में भारत का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा।
  • कन्वेंशन सेंटर में 1.61 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैले तीन प्रदर्शनी हॉल और 1.07 लाख वर्ग फुट के दो कन्वेंशन हॉल हैं।
  • इस जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में 'धीरूभाई अंबानी स्क्वायर' और 'फाउंटेन ऑफ जॉय' भी समर्पित किया गया है।
  • फाउंटेन (फव्वारे) में आठ फायर शूटर, 392 वॉटर जेट और 600 से अधिक एलईडी लाइट्स हैं।
  • जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के कन्वेंशन सेंटर में रसोई भी है, जो एक दिन में 18,000 से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करा सकती है।