भारत का पहला स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर हंसा-एनजी

  • 16 Mar 2022

भारत के पहले स्वदेशी फ्लाइंग ट्रेनर 'हंसा-एनजी' (HANSA-NG) ने 19 फरवरी से 5 मार्च, 2022 तक पुडुचेरी में समुद्र स्तर का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

(Image Source: https://pib.gov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: हंसा-एनजी को सीएसआईआर-नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज, बैंगलोर द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

  • हंसा-एनजी 'रोटैक्स डिजिटल कंट्रोल इंजन' (Rotax Digital Control Engine) द्वारा संचालित सबसे उन्नत फ्लाइंग ट्रेनर में से एक है।
  • हंसा-एनजी को भारतीय फ्लाइंग क्लब की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह कम लागत और कम ईंधन खपत के कारण 'वाणिज्यिक पायलट लाइसेंसिंग' के लिए एक आदर्श विमान है।
  • 'हंसा-एनजी' दो सीटों वाले हंसा विमान का उन्नत संस्करण है। हंसा ने 1993 में अपनी पहली उड़ान भरी थी और इसे वर्ष 2000 में प्रमाणित किया गया था। केंद्र ने 2018 में हंसा-एनजी परियोजना को मंजूरी दी