बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते को अंतिम रूप

  • 16 Mar 2022

भारत, बांग्लादेश और नेपाल ने 8 मार्च, 2022 को बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (बीबीआईएन) मोटर वाहन समझौते को लागू करने के लिए एक सक्षम समझौता ज्ञापन (एमओयू) को अंतिम रूप दिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: बीबीआईएन का उद्देश्य क्षेत्रीय व्यापार और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है।

  • बीबीआईएन कनेक्टिविटी परियोजना की कल्पना तब की गई थी, जब दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) 2014 में नेपाल में एक शिखर सम्मेलन में मुख्यतः पाकिस्तान के विरोध के कारण क्षेत्रीय मोटर वाहन समझौते पर सहमत होने में विफल रहा।
  • बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल के बीच यात्री, व्यक्तिगत और मालवाहक वाहनों की आवाजाही के विनियमन के लिए इन देशों के परिवहन मंत्रियों द्वारा 15 जून, 2015 को थिम्पू, भूटान में मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
  • लेकिन बाद में स्थिरता और पर्यावरण संबंधी चिंताओं पर भूटान में आपत्तियों के बाद, भूटानी संसद ने इस पहल का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है।