'मांकडिंग' अब खेल भावना के खिलाफ नहीं

  • 16 Mar 2022

मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने 9 मार्च, 2022 को 'मांकडिंग' के लिए अपनी नई कानून संहिता की घोषणा की, जो इस साल 1 अक्टूबर से लागू होगी। इसके तहत 'मांकडिंग' (Mankading) को अब खेल भावना के खिलाफ नहीं माना जाएगा।

(Image Source: https://www.skysports.com/)

  • मांकडिंग में गेंदबाज द्वारा गेंद फेंकने से पूर्व नॉन-स्ट्राइकिंग छोर पर खड़े बल्लेबाज को क्रीज छोड़ देने पर रन आउट कर दिया जाता है।
  • 'मांकडिंग' शब्द का प्रयोग पहली बार ऑस्ट्रेलियन प्रेस ने तब किया था, जब 1947 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, वीनू मांकड़ ने बिल ब्राउन को इस तरीके से आउट किया था। मांकडिंग को अब तक खेल भावना के खिलाफ माना जाता था।
  • हालांकि, अक्टूबर 2022 से एमसीसी इसे कानून-41 (अनुचित खेल भावना) से कानून-38 (रन-आउट) में बदल रहा है।
  • एमसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर भी स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
  • मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) क्रिकेट के नियमों का संरक्षक है, जिसकी स्थापना 1787 में हुई थी। यह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड लंदन में स्थित है।