युवाओं के लिए लाइटहाउस परियोजना का उद्घाटन

  • 16 Mar 2022

दिल्ली सरकार ने 9 मार्च, 2022 को दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय के 'लाइटहाउस केंद्र' (Lighthouse Centres) का शुभारंभ किया।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

  • इसका उद्देश्य राजधानी में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले युवाओं को रोजगार तलाशने में मदद करने हेतु नए जमाने के कौशल हासिल करने का अवसर प्रदान करना है।
  • झुग्गी बस्तियों में स्थापित ये केंद्र अल्पकालिक व्यावसायिक कौशल पाठ्यक्रम के साथ-साथ 18-30 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार के ढेर सारे अवसर प्रदान करेंगे।
  • दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कालकाजी में पहले दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय लाइटहाउस केंद्र का उद्घाटन किया।
  • सरकार ने इन केंद्रों को 'लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन' और 'माइकल और सुसान डेल फाउंडेशन' के विशेषज्ञों के सहयोग से शुरू किया है।