सामुदायिक पार्क पहल

  • 19 Mar 2022

दिल्ली के संवाद और विकास आयोग (Dialogue and Development Commission of Delhi: DDCD) ने 9 मार्च, 2022 को अगले पांच वर्षों में 1,000 पार्कों के कायाकल्प के लिए 'सामुदायिक पार्क पहल' (Community parks initiative) शुरू की है।

(Image Source: https://twitter.com/DelhiGovDigital)

  • दिल्ली संवाद और विकास आयोग इस पहल के लिए 'दिल्ली पार्क और गार्डन सोसाइटी', रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और सीएसआर या परोपकारी संगठनों के साथ सहयोग करेगा।
  • सामुदायिक पार्क पहल 'दिल्ली@2047' पहल का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
  • दिल्ली@2047 पहल की शुरुआत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगस्त 2021 में की थी।
  • दिल्ली@2047 पहल को 'दिल्ली संवाद और विकास आयोग' द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।
  • दिल्ली@2047 पहल का उद्देश्य वर्ष 2047 तक दिल्ली को एक आधुनिक, न्यायसंगत और टिकाऊ शहर बनाना है।