कौशल्या मातृत्व योजना

  • 19 Mar 2022

छत्तीसगढ़ सरकार ने 7 मार्च, 2022 को ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ (Kaushalya Matritva Yojana) का शुभारंभ किया।

(Image Source: https://dprcg.gov.in/)

  • इस योजना के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिला लाभार्थियों को एक मुश्त 5 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में सुरक्षित मातृत्व के लिए पांच महिला लाभार्थियों को 5-5 हजार रूपए के चेक प्रदान किए।
  • इस योजना से बच्चियों के लालन-पोषण और शिक्षा में मदद मिलेगी।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ की महिलाएं गोबर से पेंट, बिजली भी तैयार करेंगी।
  • राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूहों के 13 करोड़ रुपये का ऋण भी माफ कर दिया है और 'महिला कोष' के माध्यम से उनकी ऋण लेने की सीमा को दोगुना कर दिया है।
  • आंगनबाड़ी सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्व-सहायता समूहों को सम्मानित किया।
  • उन्होंने ‘सखी वन स्टॉप सेंटर’ और ‘नवा बिहान योजना’ के तहत महिला संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारियों को भी सम्मानित किया।