इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम 2022

  • 19 Mar 2022

भारतीय निर्वाचन आयोग ने 7 मार्च, 2022 को ‘इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम 2022’ (International Election Visitors Programme 2022) की मेजबानी की।

(Image Source: https://eci.gov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: भारतीय निर्वाचन आयोग ने 32 देशों और चार अंतरराष्ट्रीय संगठनों के चुनाव प्रबंधन निकायों के लिए इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम 2022 का आयोजन किया।

  • इस कार्यक्रम में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में संपन्न विधान सभा चुनावों का एक सामान्य खाका प्रस्तुत किया गया। पांच राज्यों में संपन्न चुनावों के लिए 1.1 करोड़ से ज्यादा नए मतदाता जोड़े गए।
  • इस आयोजन में 26 देशों के 135 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • भारतीय निर्वाचन आयोग ने प्रतिभागियों को मतदाता सुविधा, पारदर्शिता और चुनावी प्रणाली की पहुंच पर अपनी नई पहल से अवगत कराया।
  • प्रतिभागियों ने चुनावी प्रक्रिया, मतदान केंद्र की व्यवस्था, मतदान में प्रौद्योगिकी के उपयोग आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
  • भारत वर्ष 2012 से इंटरनेशनल इलेक्शन विजिटर्स प्रोग्राम की मेजबानी कर रहा है।