पिनाका एमके-I (उन्नत) रॉकेट सिस्टम

  • 16 Apr 2022

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना द्वारा 9 अप्रैल, 2022 को ‘पिनाका एमके-I (उन्नत) रॉकेट सिस्टम’ [Pinaka Mk-I (Enhanced) Rocket System: EPRS] और ‘पिनाका एरिया डेनियल म्यूनिशन रॉकेट सिस्टम’ (Pinaka Area Denial Munition rocket systems) का पोखरण फायरिंग रेंज में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

महत्वपूर्ण तथ्य: पिनाका रॉकेट प्रणाली को डीआरडीओ की पुणे प्रयोगशाला के आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान द्वारा विकसित किया गया है।

  • इन परीक्षणों के साथ ही ‘पिनाका एमके-I (उन्नत) रॉकेट सिस्टम’ (EPRS) के टेक्नोलॉजी अब्सॉर्प्शन का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
  • EPRS पिनाका संस्करण का उन्नत संस्करण है, जो पिछले एक दशक से भारतीय सेना के साथ सेवा में है।
  • पिनाका रॉकेट सिस्टम प्रौद्योगिकी के उन्नत संस्करण को ‘म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड’ (Munitions India Limited) और इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड नागपुर (Economic Explosives Limited Nagpur) जैसे रक्षा उद्योगों को स्थानांतरित कर दिया गया है।
  • कुछ प्रमुख अतिरिक्त सुविधाओं के साथ इस नवीनतम उन्नत संस्करण की 45 किमी की मारक क्षमता है।

पिनाका: यह एक मल्टी- बैरल रॉकेट लॉन्चर (MBRL) सिस्टम है, जिसका विकास 1980 के दशक के अंत में डीआरडीओ द्वारा शुरू किया गया था।

  • पिनाका मार्क -1 के सफल परीक्षणों के बाद, इसे पहली बार 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया था। पिनाका मार्क-1 की मारक क्षमता 38 किलोमीटर है।
  • पिनाका प्रणाली 44 सेकेंड की अवधि में 12 रॉकेट दाग सकती है।
  • DRDO ने पिनाका Mk-II का भी विकास और सफलतापूर्वक परीक्षण किया है, जिसकी 60 किमी की मारक क्षमता है, जबकि गाइडेड पिनाका प्रणाली की 75 किमी की मारक क्षमता है।