'अवसर' योजना

  • 16 Apr 2022

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 8 अप्रैल, 2022 को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 'अवसर' योजना की शुरूआत की है।

(Image Source: https://pib.gov.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: 'अवसर' योजना, एयरपोर्ट एज वेन्यू फॉर स्किल्ड आर्टिसन्स ऑफ द रीजन (Airport as Venue for Skilled Artisans Of The Region: AVSAR) का संक्षिप्त नाम है।

  • ‘अवसर’ योजना के तहत, प्रत्येक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) संचालित हवाई अड्डे पर स्वयं सहायता समूहों को 100-200 वर्ग फुट का क्षेत्र आवंटित किया जाएगा।
  • यह योजना स्वयं सहायता समूहों को हवाई अड्डों पर अपने स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी।
  • चेन्नई, अगरतला, देहरादून, कुशीनगर, उदयपुर और अमृतसर हवाई अड्डे पर कुछ आउटलेट पहले ही चालू कर दिए गए हैं।
  • आवंटित क्षेत्र 15 दिनों की अवधि के लिए बारी-बारी के आधार पर दिया जाएगा।
महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह अपने घर के बने स्थानीय उत्पादों जैसे- मुरमुरे, डिब्बाबंद पापड़, अचार, बांस आधारित लेडीज बैग/बोतल/लैंप सेट आदि का प्रदर्शन और विपणन करेंगे।