राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की 20वीं बैठक

  • 16 Apr 2022

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में 9 अप्रैल, 2022 को अरुणाचल प्रदेश के पक्के बाघ अभयारण्य में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की 20वीं बैठक आयोजित की गई।

(Image Source: https://twitter.com/byadavbjp)

  • NTCA के इतिहास में पहली बार इसकी बैठक राष्ट्रीय राजधानी के बाहर हुई।
  • केन्द्रीय मंत्री ने NTCA द्वारा तैयार ‘जंगलों में बाघों की पुनः प्रस्तुति और पूरकता’ (Tiger reintroduction and supplementation in wild) के संबंध में मानक संचालन प्रोटोकॉल तथा टाइगर रिजर्व के लिए वनाग्नि ऑडिट प्रोटोकॉल (forest fire audit protocol) जारी किया।
  • उन्होंने NTCA द्वारा तैयार भारत में टाइगर रिजर्व के प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन पर तकनीकी मैनुअल का विमोचन भी किया।
  • बाघ अभयारण्यों में प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन अभ्यास 2006 में शुरू हुआ था और जिसके चार चक्र पूरे हो चुके हैं। इसका 5वां चक्र 2022 में शुरू हो रहा है।
  • अरुणाचल प्रदेश ने ‘हॉर्नबिल नेस्ट एडॉप्शन’ (Hornbill Nest Adoption) और ‘एयर गन सरेंडर अभियान’ (Air Gun Surrender Abhiyan) जैसे कार्यक्रमों के मामले में एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
  • इस अवसर पर, स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग 100 एयर गन सरेंडर की गईं। अरुणाचल प्रदेश ने मार्च 2021 में एयर गन सरेंडर अभियान शुरू किया था।