व्यापार सुविधा केंद्र

  • 20 Apr 2022

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय कपड़ा और रेल राज्य मंत्री दर्शना वी जरदोश ने संयुक्त रूप से 9 अप्रैल, 2022 को जोधपुर में 'व्यापार सुविधा केंद्र' (Trade Facilitation Centre) का उद्घाटन किया।

(Image Source: https://twitter.com/epchindia)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह 'व्यापार सुविधा केंद्र' बोरानाडा, जोधपुर में स्थित है।

  • हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (Export Promotion Council for Handicrafts) ने विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सहयोग से जोधपुर में इस केंद्र के लिए बुनियादी ढांचा परियोजना की स्थापना की है।
  • व्यापार सुविधा केंद्र का उद्देश्य जोधपुर क्लस्टर के हस्तशिल्प उत्पादों के विकास, प्रचार और उन्हें विपणन की सुविधा प्रदान करना है।
  • व्यापार सुविधा केंद्र खरीदारों, डिजाइनरों और क्षमतावान व्यक्तियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार आवश्यक बुनियादी ढांचा और सभी आवश्यक सहायता सेवाएं प्रदान करेगा।
  • व्यापार सुविधा केंद्र जोधपुर से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा।
  • हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद देश से हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक नोडल एजेंसी है।