मौद्रिक नीति समिति

  • 26 May 2022

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2 मई, 2022 को डॉ. राजीव रंजन को कार्यकारी निदेशक (ED) के रूप में नियुक्त किया है। कार्यकारी निदेशक के रूप में डॉ. रंजन मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee: MPC) के पदेन सदस्य के रूप में काम करेंगे।

महत्वपूर्ण तथ्य: संशोधित आरबीआई अधिनियम, 1934 की धारा 45ZB के तहत, केंद्र सरकार को मुद्रास्फीति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीतिगत ब्याज दर निर्धारित करने के लिए छ: सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (MPC) का गठन करने का अधिकार है।

  • इस तरह की पहली मौद्रिक नीति समिति का गठन 2016 में किया किया गया था।
  • धारा 45ZB के अनुसार "मौद्रिक नीति समिति मुद्रास्फीति लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीति दर निर्धारित करेगी" और "मौद्रिक नीति समिति का निर्णय बैंको के लिए बाध्यकारी होगा"।
  • मौद्रिक नीति समिति के छ: सदस्यों में से तीन सदस्य RBI से होते हैं और अन्य तीन सदस्यों की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है।
  • एमपीसी के वर्तमान सदस्य आरबीआई से शक्तिकांत दास, माइकल पात्रा और डॉ. राजीव रंजन हैं और आरबीआई के बाहर के तीन सदस्य- डॉ. शशांक भिडे, डॉ. आशिमा गोयल और प्रो. जयंत आर वर्मा हैं।