इंडियन बैंक ने पेश किया डिजिटल ब्रोकिंग समाधान

  • 26 May 2022

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने अपने डिजिटलीकरण मिशन के तहत 7 मई, 2022 को डिजिटल ब्रोकिंग समाधान 'ई-ब्रोकिंग' (E-Broking) पेश किया है, जिस पर ग्राहक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकेंगे।

  • ई-ब्रोकिंग त्वरित और कागज रहित डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने की सुविधा प्रदान करता है, जिसे बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन 'इंडओएसिस' (IndOASIS) से जोड़ा गया है।
  • उत्पाद को बैंक के वित्तीय प्रौद्योगिकी भागीदार फिजडम (Fisdom) के सहयोग से लॉन्च किया गया है।
  • शांति लाल जैन इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में है।