एलएसडीजी राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन

  • 17 Nov 2022

14-16 नवंबर, 2022 के दौरान 'ग्राम पंचायतों में सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण' पर

तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन केरल के कोच्चि में किया गया।

थीम 1- निर्धनता मुक्त और संवर्धित आजीविका ग्राम पंचायतों पर कार्यान्वयन कार्यनीति को सुदृढ़ बनाना|

महत्वपूर्ण बिंदु-

  • इसका उद्देश्य अन्य राज्यों के साथ विचारों का आदान-प्रदान और अनुभव साझा करके ग्राम पंचायतों के लिए समान प्रकार की सीख के लिए स्थान का सृजन करना तथा पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों और नीति निर्माताओं, सिविल सोसायटी संगठनों गैर-सरकारी संगठनों, डोमेन विशेषज्ञों के बीच संवाद को सुगम बनाना है|
  • इस कार्यशाला का आयोजन भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय द्वारा केरल सरकार के स्थानीय स्वशासन विभाग (Local Self Government Department) और केरल के त्रिशूर के केरल स्थानीय प्रशासन संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है।
  • राष्ट्रीय कार्यशाला ग्राम पंचायतों के लिए विचार-विमर्श संबंधित कार्रवाई और अनुभवजन्य सीख के लिए एक उपयुक्त मंच के रूप में काम करेगी; जो सहभागी और अन्वेषणपूर्ण एवं तीन गुना प्रक्रिया का अनुपालन करेगा|

GK फैक्ट

  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाए गए सतत विकास लक्ष्य 1 जनवरी, 2016 से प्रभावी हुए। भारत सरकार केलिए 'स्थानीय कार्रवाई' सुनिश्चित करने का दृष्टिकोण है।
  • इस दृष्टिकोण का उद्देश्य पीआरआई, विशेष रूप से ग्राम पंचायतों के माध्यम से 17 'लक्ष्यों' को '9 थीम' में शामिल कर ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीजी का स्थानीयकरण करना है।