तलचर उर्वरक परियोजना का परिचालन

  • 09 Jan 2023

तलचर उर्वरक परियोजना भारत का सबसे बड़ा और पहला कोयला गैसीकरण संयंत्र होगा।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • तलचर एक कोयला गैसीकरण संयंत्र है, जो अक्टूबर 2024 तक काम करना शुरू कर देगा।
  • यह परियोजना 2030 तक 100 मीट्रिक टन कोयले को गैसीफाई करने के घोषित लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद करेगी।
  • एफसीआईएल के सभी पांच संयंत्रों के शुरू होने से देश में 63.5 एलएमपीटी स्वदेशी यूरिया उत्पादन क्षमता आ जाएगी।
  • 4 अन्य संयंत्र - रामागुंडम, गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी स्थित संयंत्र पहले ही देश में यूरिया का उत्पादन शुरू कर चुकी हैं।
  • एफसीआईएल तलचर इकाई का पुनरुद्धार गेल इंडिया लिमिटेड, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ), कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और फर्टिलाइजर्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एफसीआईएल) द्वारा प्रवर्तित कंपनी तलचर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (टीएफएल) द्वारा किया जा रहा है।
  • इस परियोजना से विशेष रूप से ओडिशा की अर्थव्यवस्था और सामान्य रूप से पूर्वी भारत का विकास होगा।

भारतीय उर्वरक निगम लिमिटेड (FCIL)

भारतीय उर्वरक निगम लिमिटेड (Fertilizer Corporation of India Limited) की स्थापना 1961 में की गई थी।

यह भारत का एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो भारत सरकार के उर्वरक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में है।