जी-20 के आईडब्ल्यूजी की पहली बैठक पुणे में आयोजित

  • 17 Jan 2023

भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत इसके अवसंरचना कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) की पहली बैठक 16 -17 जनवरी, 2023 को पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित हुई

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • पुणे में पहली आईडब्ल्यूजी बैठक में जी-20 सदस्यों, आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 65 प्रतिनिधियों ने भाग लिया |
  • इस बैठक में भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत अवसंरचना एजेंडा 2023 पर विचार-विमर्श करने के लिए आईडब्ल्यूजी सदस्य देश तथा भारत द्वारा आमंत्रित अतिथि देश व अंतर्राष्ट्रीय संगठन भाग लेंगे।
  • भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का आर्थिक कार्य विभाग, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील की सह-अध्यक्षता में इस दो दिवसीय आईडब्ल्यूजी बैठक की मेजबानी करेगा।
  • इस बैठक में चर्चा की जाने वाली प्रमुख प्राथमिकता भविष्य के शहरों का वित्तपोषण: समावेशी, सुदृढ़ और टिकाऊहै।
  • जिसमें बुनियादी ढांचे में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया जाएगा।