सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ

  • 17 Jan 2023

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 जनवरी, 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • यह ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है।
  • लगभग 700 किमी की दूरी तय करते हुए दो तेलुगू भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन है।
  • आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर तथा तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा।

Gk फैक्ट

वंदे भारत ट्रेन पूर्ण रूप से भारत में डिजाइन और निर्मित ट्रेन है

यह बिना इंजन वाली ट्रेन है |

यह 160-180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलाई गई थी ।