लद्दाख में शिंकू ला टनल के निर्माण को मंजूरी

  • 17 Feb 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 15 फरवरी, 2023 को लद्दाख के सीमावर्ती क्षेत्रों को सभी मौसम में कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 4.1 किलोमीटर लंबी शिंकु ला सुरंग के निर्माण को मंजूरी दी है।

  • इसे प्रोजेक्ट योजक के तहत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा बनाया जाएगा।
  • शिंकू ला सुरंग लद्दाख को सभी मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करेगी।
  • यह टनल केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए सबसे छोटा मार्ग होगा।
  • सुरंग 1,681 करोड़ रुपये की लागत से दिसंबर 2025 तक बनकर तैयार होगी।

Gk फैक्ट

शिंकू ला टनल : शिंकू ला लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर एक पहाड़ी दर्रा है। यह हिमाचल प्रदेश में लेह-लद्दाख की जास्कर घाटी को लाहौल से जोड़ता है।

प्रोजेक्ट योजक : लेह-मनाली मार्ग पर वाहनों की 12 महीने आवाजाही के लिए प्रोजेक्ट योजक शुरू किया गया है।