एमेज़ॉन वेब सर्विस भारत में निवेश करेगा

  • 19 May 2023

एमेजॉन बेव सर्विसेज कम्पनी भारत में क्लाउड कम्प्यूटिंग से जुडे बुनियादी ढॉचे के लिए 2030 तक 12.7 अरब डॉलर अर्थात लगभग एक लाख पांच हजार करोड रूपये निवेश करेगी। एमेजॉन की क्लाउड कम्पनी इकाई ने 18 मई, 2023 को यह जानकारी दी।

  • क्लाउड कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में निवेश करने का उद्देश्य क्लाउड सेवाओं में उपभोक्ताओं की बढती मांग को पूरा करना है।
  • डेटा सेंटर बुनियादी ढांचा में निवेश से भारतीय व्यापर में सालाना औसतन 1,31,700 पूर्णकालिक नौकरियां सृजित होने की संभावना है।
  • इस निवेश से निर्माण, इंजीनियरिंग तथा अन्य क्षेत्रों में नौकरियां पैदा होंगी।
  • इसके साथ ही भारत में एमेजॉन का कुल निवेश 2030 तक एक लाख 36 हजार करोड रुपये से अधिक होने का अनुमान है।
  • एमेजॉन बेव सर्विसेज, एमेजॉन की सहायक कम्पनी हैं जो लोगों, कम्पनियों और सरकारों को मांग होने पर क्लाउड कम्प्यूटिंग मंच प्रदान करती है।

क्लाउड कम्यूटिंग :- क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से डाटा सस्टोरेज, डाटा प्रोसेसिंग और सॉफ्टवेयर जैसी सेवाओं का ऑनलाइन उपयोग कर सकते हैं। क्लाउड कंप्यूटिंग वर्तमान जॉब मार्केट को जानने के लिए एक आवश्यक तकनीकी स्किल है।