एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने भारत का पहला रक्षा कोष लॉन्च किया

  • 19 May 2023

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने 16 मई, 2023 को रक्षा क्षेत्र पर केंद्रित देश का पहला म्यूचुअल फंड लॉन्च करने की घोषणा की है।

  • इससे निवेशकों को इस क्षेत्र की विकास क्षमता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
  • ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम एचडीएफसी डिफेंस फंड की नई फंड पेशकश (एनएफओ) 19 मई को खुलेगी और 2 जून को बंद होगी।
  • फंड अपनी शुद्ध संपत्ति का कम से कम 80 प्रतिशत रक्षा और संबद्ध क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करेगा।
  • रक्षा और संबद्ध क्षेत्र के शेयरों में एयरोस्पेस और रक्षा का हिस्सा बनने वाले स्टॉक में शामिल हैं; विस्फोटक, जहाज निर्माण और संबद्ध सेवाएं।