25 मई - विश्व थायराइड जागरूकता दिवस

  • 26 May 2023

विश्व थायराइड जागरूकता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 मई को मनाया जाता है। यह दिवस थायरॉइड पीड़ितों और थायराइड रोगों के अध्ययन और उपचार में शामिल लोगों को समर्पित है।

  • इस दिवस का उद्देश्य थायराइड से संबंधित विकारों के बारे में जागरूकता फैलाना है, जिसमें उनके लक्षण, निदान और उपचार के विकल्प शामिल हैं।
  • विश्व थायराइड जागरूकता दिवस का लक्ष्य लोगों को स्वस्थ थायरॉयड ग्रंथि को बनाए रखने के महत्व के बारे में शिक्षित करना है।
  • यह दिन थायराइड रोगों के क्षेत्र में स्वास्थ्य पेशेवरों, संगठनों और व्यक्तियों के बीच सहयोग को बढ़ावा देता है।
  • विश्व थायराइड जागरूकता दिवस पहली बार 2007 में थायराइड फेडरेशन इंटरनेशनल की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में प्रस्तावित किया गया था।