‘न्‍यूमोकोक्‍कल पॉलीसैकैराइड कंज्‍युगेट वैक्‍सीन’ को मंजूरी

  • 17 Jul 2020

भारतीय औषध महानियंत्रक (Drug Controller General of India) ने 14 जुलाई, 2020 को पूरी तरह से स्‍वदेश में विकसित पहली ‘न्‍यूमोकोक्‍कल पॉलीसैकैराइड कंज्‍युगेट वैक्‍सीन’ (Pneumococcal Polysaccharide Conjugate Vaccine) को मंजूरी दे दी है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह वैक्‍सीन शिशुओं में ‘स्‍ट्रेप्‍टोकोक्‍कस निमोनिया’ (Streptococcus pneumonia) के कारण होने वाले रोग और निमोनिया के उपचार के लिए उपयोग की जाती है। यह वैक्‍सीन मांसपेशियों में इंजेक्‍शन के जरिए दी जाती है।

  • यह वैक्‍सीन पुणे के ‘भारतीय सीरम संस्‍थान प्राइवेट लिमिटेड’ ने विकसित की है। इस संस्‍थान को वैक्‍सीन के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी गई थी जो अब सम्‍पन्‍न हो गए हैं। संस्थान ने इस वैक्सीन का नैदानिक ​​परीक्षण जांबिया में भी किया है।

  • निमोनिया तीव्र श्वसन संक्रमण का एक रूप है, जो फेफड़ों को प्रभावित करता है। यह मुख्य रूप से श्वसन बूंदों (respiratory droplets) के माध्यम से प्रेषित होता है। इसके अलावा, निमोनिया विशेष रूप से जन्म के समय और उसके तुरंत बाद रक्त के माध्यम से भी फैल सकता है ।

  • 2017 में विश्व में 5 साल से कम उम्र के 80,8694 बच्चों की मौत निमोनिया के कारण हुई थी, जो बच्चों की कुल मौत का 15% है।