‘वर्चुअल कोविड-19 डेमो दिवस’ श्रृंखला

  • 17 Jul 2020

नीति आयोग के प्रमुख कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन ने 14 जुलाई, 2020 को कोविड-19 समाधान हेतु स्टार्ट अप्स की सहायता करने के लिए ‘वर्चुअल कोविड-19 डेमो दिवसों’ (Virtual Covid-19 demo days) की एक श्रृंखला का समन्वय तथा समापन किया।

  • वर्चुअल कोविड-19 डेमो दिवस’ संभावित कोविड -19 नवाचारों के साथ भरोसेमंद स्टार्ट-अप्स की पहचान करने और उनके सोल्यूशन्स को देश भर में तैनात करने और विस्तारित करने मेंमदद करने हेतु एक पहल है।

  • यह पहल भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. विजय राघवन एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विनोद पॉल के निर्देशन के तहत अन्य मंत्रालयों तथा जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा अन्य सरकारी निकायों की साझीदारी में लॉन्‍च की गई।