भारत ऊर्जा मॉडलिंग फोरम

  • 17 Jul 2020

2 जुलाई, 2020 को ‘सतत विकास आधार स्तंभ’ (Sustainable Growth Pillar) के संयुक्त कार्य समूह की बैठक में ‘भारत ऊर्जा मॉडलिंग फोरम’ (India Energy modeling Forum) का शुभारंभ किया गया।

  • उद्देश्य: महत्वपूर्ण ऊर्जा और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना तथा निर्णय लेने की प्रक्रिया से भारत सरकार को अवगत कराना।
  • सतत विकास आधार स्तंभ: यह ‘नीति आयोग’ और ‘अंतरराष्ट्रीय विकास के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका एजेंसी’ (USAID) की सह-अध्यक्षता वाला मंच है, जो तीन प्रमुख गतिविधियों ऊर्जा डेटा प्रबंधन, ऊर्जा मॉडलिंग प्रबंधन और कम कार्बन उत्सर्जन वाली प्रौद्योगिकियों के सहयोग पर जोर देता है।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: भारत ऊर्जा मॉडलिंग फोरम’ मॉडलिंग टीमों, सरकार एवं ज्ञान साझेदारों और वित्त पोषकों के बीच सहयोग में सुधार, विचारों के आदान-प्रदान की सुविधा तथा उच्च गुणवत्तापरक अध्ययन सुनिश्चित करेगा।
    • फोरम विभिन्न स्तरों पर और विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान अंतराल की पहचान करेगा और भारतीय संस्थानों की क्षमता निर्माण में मदद करेगा।

    • शुरुआती स्तर पर नीति आयोग इस फोरम की गतिविधियों का समन्वय करेगा और इसकी शासकीय संरचना को अंतिम रूप देगा। फोरम में ज्ञान साझेदार, डेटा एजेंसियां ​​और संबंधित सरकारी मंत्रालय शामिल होंगे।

    • दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ऊर्जा मॉडलिंग फोरम मौजूद हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में एनर्जी मॉडलिंग फोरम की स्थापना 1976 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रमुख मॉडलिंग विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं को एक साथ लाने के लिए की गई थी।