नए जिलों के गठन के अध्ययन हेतु उच्च-स्तरीय समिति

  • 17 Jul 2020

आंध्र प्रदेश सरकार ने 15 जुलाई, 2020 को राज्य में नए जिलों के गठन के तौर-तरीकों का अध्ययन करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया।

  • समिति नए जिलों के गठन और कम व्यय से संबंधित विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेगी।

  • ज्ञात हो कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस ने पिछले साल चुनावों की पूर्व संध्या पर, मौजूदा 13 जिलों को विभाजित करके प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र को एक जिला बनाने का वादा किया था। योजना के अनुसार, पुनर्गठन होने के बाद राज्य में 25 जिले होंगे।

  • समिति अध्ययन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 31 मार्च, 2021 तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।