वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020

  • 18 Jul 2020

प्रोपर्टी कंसल्टेंट ‘कुशमैन एंड वेकफील्ड’ (Cushman & Wakefield) द्वारा जारी वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2020 के अनुसार, भारत वैश्विक विनिर्माण के लिए सबसे उपयुक्त स्थानों की सूची में तीसरे स्थान पर है।

महत्वपूर्ण तथ्य: चीन और अमेरिका शीर्ष दो स्थान पर बरकरार हैं। यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत के 48 देशों के बीच वैश्विक विनिर्माण के लिए सबसे उपयुक्त स्थानों की वार्षिक रैंकिंग में भारत इस साल शीर्ष -3 देशों में है और परिचालन स्थिति और लागत प्रतिस्पर्धा के दृष्टिकोण से वैश्विक स्तर पर आगामी विनिर्माण हब है।

  • सूचकांक में राजनीतिक और आर्थिक जोखिमों के निम्न स्तर को प्रस्तुत करने वाले देशों को उच्च स्थान दिया गया है।

  • लागत परिदृश्य में उन देशों को उच्च स्कोर दिया गया है, जो लागत में कमी पर अधिक जोर देते हैं तथा जहां श्रम सहित परिचालन लागत कम होती है।

  • लागत के लिहाज से चीन और वियतनाम के बाद भारत तीसरे स्थान पर है। हालांकि, भारत जोखिम परिदृश्य में 30वें स्थान पर है।

  • सूचकांक प्रत्येक देश को विनिर्माण को प्रभावित करने वाले 20 कारकों पर स्कोर करता है, जो तीन अंतिम भारित रैंकिंग (weighted rankings) 'परिचालन स्थिति', 'लागत' और 'जोखिम' को कवर करते हैं।

  • भारत वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2019 में चौथे स्थान पर था।