एनटीपीसी और एनआईआईएफ समझौता

  • 18 Jul 2020

भारत में व्यापार अवसरों का पता लगाने के लिए एनटीपीसी और राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के बीच 16 जुलाई, 2020 को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

उद्देश्य: देश में चिरस्थायी और मजबूत ऊर्जा अवसंरचना का निर्माण करने वाले भारत के दृष्टिकोण में सहयोग प्रदान करना।

  • इस समझौते के माध्यम से एनटीपीसी की तकनीकी विशेषज्ञता और एनआईआईएफ की पूंजी जुटाने की क्षमता को एक साथ लाया जाएगा और व्यापार अवसरों का पता लगाने के लिए वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने का प्रयास किया जायेगा।

  • एनआईआईएफ लिमिटेड अपने तीन फंडों- मास्टर फंड, फंड ऑफ फंड्स और स्ट्रैटेजिक फंड (Strategic Fund) में 4.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा इक्विटी पूंजी प्रतिबद्धताओं का प्रबंधन करता है।

  • एनआईआईएफ मास्टर फंड देश का सबसे बड़ा बुनियादी ढांचा वाला फंड है और परिवहन और उर्जा जैसे मुख्य बुनियादी ढ़ांचा वाले क्षेत्रों में निवेश करता है।